विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव हुआ सम्पन्न

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ी खेल में भी हमारी संस्कृति और सभ्यता की छाप झलकती है,, दिलीप लहरिया

 

सीपत,,,,छत्तीसगढ़ खेल एवम युवा कल्याण विभाग रायपुर छ ग के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के मार्गदर्शन में विकास खंड मस्तूरी में विकास खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन गतौरा के मंगल भवन में 14 दिसबर को मुख्य अतिथि उदघाटन समारोह मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ,अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष सभापति शिक्षा समिति नितेश सिह ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि जनपद सभापति और सदस्य दामोदर कांत, देवी प्रसाद कुर्रे ,गोपी पटेल, सरपंच गतौरा सुरेश राठौर, उपसरपंच देव सिह पोते,वरिष्ठ पत्रकार ननकु साहू के करकमलों से द्वीप प्रज्वलन और राज्य गीत से उद्घाटन किया गया|

उपस्थित अतिथियों को बुके एवम बैच देकर आतिथ्य स्वागत किया गया मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक ने कहा कि युवा महोत्सव में गाँव के कलाकारों को अवसर देने का माध्यम बताया| खेल में छत्तीसगढ़ ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है lयुवा उत्सव में सामूहिक लोक नृत्य,व्यक्तिगत लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, ब्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला हस्तशिल्प, टेक्सटाइल्स,कृषि उत्पाद जैसा विभिन्न विधा का प्रदर्शन प्रस्तुतिकरण हुआ|सामूहिक लोक नृत्य में रलिया पंचायत के मनीष रात्रे की टीम के प्रस्तुतिकरण से अतिथि और दर्शकों का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया|

निर्णायक सदस्यों ने चयन करते हुए सामूहिक लोक गीत में भूमि दिवाकर हायर सेकंडरी जाँजी ने प्रथम स्थान प्राप्त समूहों का घोषणा किया साथ ही|इस तरह विभिन्न विधाओं में कन्या हायर सेकंडरी सीपत, हायर सेकंडरी पचपेड़ी, मल्हार , रलिया इटवा, एरमसाहीऔर एमडीएम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में स्थान प्राप्त किया| युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री छ ग शासन डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सावित्री राममनोहर राठौर, सरपंच गतौरा सुरेश कुमार राठौर के बुके बेच से स्वागत करते हुए उपस्थित आतिथ्य समापन समारोह के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान करके प्रोत्साहित किया गया|समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री छ ग शासन ने युवा उत्सव के आयोजन को ग्रामीण प्रतिभाओं और विकास खंड में छुपी हुई प्रतिभा को लाने का बेहतर प्रयास और मंच प्रदान करने का अवसर बताया| जिला राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान देने का बेहतर सुनियोजित अवसर कहा और शुभकामनाएं ब्यक्त किया|

कार्यक्रम का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक पचपेड़ी राहुल भारद्वाज ने संचालन किया| अतिथियों के आतिथ्य आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी और नोडल अधिकारी युवा उत्सव मस्तूरी ईश्वर प्रसाद सोनवानी के द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार ब्यक्त किया गया| कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी की भूमिका में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ,सास्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक भागवत प्रसाद साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक गतौरा रमेश ताम्रकार, संकुल शैक्षिक समन्वयक रॉक निखिल घोरे,शिक्षक विष्णु निरनेजक, बलराम जोगी, देव सिह बंजारे, दिनेश भारती, राकेश कुमार,धनंजय राठौर, धीरेंद्र राठौर, शिवनाथ यादव, मनोज गोयल, व्याख्याता गौरीशंकर चंद्राकर, कल्पना सिंह, ममता कश्यप, सावित्री सेन, संमस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक, शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्रा ग्रामवासी उपस्थित थे|*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129