बिग ब्रेकिंग :- बोलेरो और बाइक में भिड़ंत


घायल व्यक्ति को बिलासपुर रेफर किया गया
घायल व्यक्ति की जांघ की हड्डी टूटी
बोलोरो सीजी 10 FA 1190 पेंड्रा से बिलासपुर की ओर जा रही थी जिस गाड़ी को खिलावन सींह ओटी के द्वारा चलाए जा रहा था
जैसे ही बोलोरो शराब भट्टी बेलगहना के सामने पहुंची वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे
व्यक्ति संतोष केवट पिता लखन केवट उम्र 38 साल सोनपुरी निवासी जिसका बोलेरो से भिड़ंत हो गया
भिड़ंत होने के बाद आपसी लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकल गया जहां पर देखा गया कि
उसके पैर और जांघ की हड्डी टूट कर बाहर दिख रही थी घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया गया
जहां डॉक्टर ने फस्ट ऐड कर कर उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया