सीपत थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, दिए गए दिशा- निर्देश

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

होली में शांति भंग करने वाले हुड़दगियों पर होगी कार्रवाई

 

सीपत :—- होली त्यौहार में सुरक्षा के तहत सीपत थाना में सीएसपी सिद्धार्थ बघेल , तहसीलदार सोनू अग्रवाल व टीआई गोपाल सतपथी ने शांति समिति की बैठक ली। जिसमें शांति सौहाद्र परंपरागत तरीके से होली त्यौहार मनाने अपील की गई। सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली न खेलने वालों को जबरदस्ती रंग न डाले। सड़क रोककर अवैध वसूली न करें। समाज को नशे से दूर रखकर टीम भावना के साथ काम करते हुए होली त्यौहार को उत्साहपूर्वक मनाएं। तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि त्यौहार में अतिउत्साही न हो , शांति व्यवस्था बनाएं रखने सभी सहयोग करें। केमिकलयुक्त रंगों से होली न खेलें। टीआई गोपथ सतपथी ने कहा कि होलिका दहन की रात असामाजिक तत्वों द्वारा शोर शराबा व शराब पीकर वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र में लगातार दौरा करेगी।

कानफोड़ू साइलेंसर हार्न कपड़ा फाड़ना नशे की हालात में तीन सवारी फर्राटे भरना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान भाजपा नेता रविश गुप्ता , अभिलेश यादव , जनपद सदस्य मनोज खरे, कांग्रेस नेता प्रमोद जायसवाल , यदुराम साहू , जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू , जनपद सदस्य प्रतिनिधि विजय गुप्ता , राज्यवर्धन कौशिक , मन्नू सिंह , बलराम पाटनवार , मदनलाल पाटनवार , रमनगिरी गोस्वामी

, हरीशचंद्र श्रीवास सीपत पूर्व सरपंच संतोष भोई , प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय , सीपत सरपंच प्रतिनिधि योगेश वंशकार , संदीप खरे , उच्चभट्ठी सरपंच नारायण साहू , दर्राभांठा सरपंच एनल धृतलहरे , पंधी सरपंच वीरेंद्र साहू , संतोष गोयल , खम्हरिया सरपंच प्रतिनिधि शैलेन्द्र खांडेकर , धनियां सरपंच दुष्यंत यादव , मुड़पार सरपंच दिलीप कुमार मननेवार , गोल्डन तिवारी , उड़ागी सरपंच श्रीमती खगेश्वरी भारती , श्रीमती बुधवारा बाई , नवागांव उपसरपंच अशोक कुमार विश्वकर्मा , पोड़ी सरपंच सूर्यप्रकाश शेष , जेवरा सरपंच मूलचंद पटेल , मुरारी साहू , खैरा सरपंच रूपचंद केंवट , खोंधरा सरपंच श्रीमती सीमा प्रह्लाद कुर्रे , खैरा सरपंच गीतेश्वरी निषाद , नवागांव सरपंच भागवत गोड़ , मड़ई सरपंच फिरतराम अनन्त , लुतरा सरपंच चंद्रमणि मरावी , झलमला सरपंच धनलाल साहू , बनियाडीह सरपंच कविता तामेश्वर सिदार , खांडा सरपंच कामता प्रसाद कैवर्त , रॉक सरपंच विक्रम प्रताप सिंह , जांजी सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटले , देवरी सरपंच प्रतिनिधि रूपचंद रात्रे , मटियारी सरपंच सतीश कुमार केशर , ठरकपुर सरपंच चंद्रभूषण कश्यप , करमा सरपंच नंदकुमार साहू , बिटकुली सरपंच शिवकुमार यादव , दिलीप साहू, रामजी बिंझवार , जितेंद्र लास्कर , उमेश कश्यप , कैलाश जायसवाल , चंदन विश्वकर्मा , कमल किशोर साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पत्रकारगण शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129