रतनपुर – केंदा- केवची नेशनल हाइवे सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीर परेशान

 

रतनपुर ——– रतनपुर से केवची के बीच नेशनल हाइवे की सड़क का हाल खस्ता है इस सड़क पर हाल ही में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है इस सड़क को बनाने में लगभग 311 करोड़ रुपये खर्च होगे ।नेशनल हाइवे द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण कार्य मे ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा मानकों को अनदेखी की जा रही हैसड़क पर मिट्टी मुरुम डालने के उपरांत तराई नही करने से धूल के गुबार उड़ रहे है जिससे लोगो की जान माल का खतरा बना हुआ है।

इन दिनों रतनपुर से केवची ओर पेंड्रा मरवाही होते मध्यप्रदेश जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य जारी है नेशनल हाइवे द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया हैइस निर्माण कार्य के चलते लोगो का हाल बेहाल हैइस निर्माणाधीन सड़क पर पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन गुजरते हैं बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ते। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दोपहिया, साइकिल व पैदल चल रहे लोगों के लिए हो रही है। इन लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं, जिससे दिखाई देने में समस्या हो रही है। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को भी परेशानी हो रही है। सड़क किनारे बसे लोगों के घर धूल से पट जा रहे हैं। दुकानदार भी परेशान हैं। दुकानों की सफाई दिन में कई बार करनी पड़ रही है। जिम्मेदार इससे अनजान हैं।

इतनी लागत से होगी तैयार सड़क—- —

नेशनल हाइवे द्वारा करीब 311 करोड़ रुपये खर्च कर रतनपुर केंदा केवची सड़क का निर्माण कराया जा रहा है बताया जा रहा है कि सड़क 10 मीटर चोड़ाई होगी जिसे 2025 में ठेकेदार को निर्माण कार्य को पूरी करनी होगी ।

शिकायत की जाएगी —-////—-

इस सड़क निर्माण में मिट्टी मुरुम डालकर पानी नही डाला जा रहा है जिससे धूल के गुबार उड़ने से आने जाने वाले लोग बेहद ही परेसान है वही क्षेत्र की जनता का हाल बेहाल है ।अब ठेकेदार की मनमानी नही चलेगी विभाग के अधिकारी भी ठेकेदार के आगे नतमस्तक है इसलिए जल्द ही नेशनल हाइवे के अधिकारियों की शिकायत की जाएगी ।

अरविंद जायसवाल
क्षेत्रीय जनपद सदस्य

ठेकेदार को लगातार तराई के लिये बोला गया है

——- मिट्टी मुरुम डालने उपरांत ठेकेदार को तराई के लिये बोला गया है पानी डाल भी रहा होगा ।कुछ ज्यादा गर्मी की वजह से दिक्कत आ फ्ही है जल्दी से ठीक कर ली जाएगी।

अश्वनी शर्मा
इंजीनियर
नेशनल हाइवे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129