
पटवारी शिक्षक से फावती उठवाने के एवज में 50 हजार रुपये मांग की जिसमे 10 हजार एडवांस लिया पूछताछ करने पर 9 हजार आनलाइन वापस ट्रांसफ़र किया।
रतनपुर:–. रतनपुर शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरखुँडी के पटवारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत (Bribe) लेकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पटवारी (Patwari) को जब सरकार (Government) वेतन देती है तो उसे ग्रामीणों का काम करना चाहिए। पटवारी की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से उसे हटाने की मांग करेंगे ।
आपको बता दे कि बेलतरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरखुँडी के ग्रामीणों ने बताया कि रामफल वस्त्रकार पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जब से उसने कार्यभार को संभाला है तब से खैरखुँडी के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी बिना रिश्वत लिए जमीन (Land) की नाप तो क्या एक कागज पर कलम भी नहीं चलाता है।
पटवारी ने हर कार्य के लिए एक निश्चित रकम तय की है। ग्रामीणों आरोप लगा रहे है कि पटवारी जमीन के सीमांकन (Ground demarcation) व बटवारे के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता है। कई ग्रामीणों ने अपना काम करवाने के लिए पटवारी को रिश्वत भी दी लेकिन अधिक पैसे की लालच में पटवारी ने ग्रामीणों का काम भी नहीं किया।यही नहीं पटवारी रामफल वस्त्रकार खुद को नेताओं (Leaders) का करीबी बताकर ग्रामीणों पर रौब भी झाड़ता है। पटवारी से तंग आकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से करने की तैयारी कर रहे है।
पटवारी को हटाने की मांग
पटवारी की करतूतों से परेशान ग्रामीण एसडीएम (SDM) से शिकायत करेंगे औऱ पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अपने हल्का क्षेत्र से हटाने की मांग भी करेंगे।
50 हजार की मांग फावती उठाने के लिये ——
सूत्रों की माने तो अभी हाल में एक शिक्षक से फावती उठाने को लेकर 50 हजार की मांग की गई जिसमें 10 हजार एडवांस भी लिया गया था बाकी रकम कार्य के बाद देने की बात सामने आई है ।
9 हजार ऑनलाइन वापस किया–
सूत्रों की माने तो 10 हजार पटवारी एडवांस ले लिया था और कार्य नही कर रहा था जिसपर शिकायत की बात आई तो 9 हजार ऑनलाइन हितग्राही के खाते में वापस डाल दिया और ब्यक्तिगत लेनदेन बताने लगा ।