
रतनपुर–अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्सव का आयोजन आज बिलासपुर तिफरा स्थित श्री रामा वर्ल्ड कॉलोनी में श्री राम नाम संकीर्तन समिति के संयोजन में आयोजित किया गया, माँ भारती के पूजन के बाद योग शिक्षक के.आर. कौशिक और डॉ. कांति मिश्रा ने विविध आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया,
सभी ने स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया और ऋषि पतंजलि द्वारा दिए गए योग विज्ञान के इस निःशुल्क उपहार के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की अंत में सभी ने नारियल पानी और अंकुरित अनाज के नाश्ते का आनंद लिया l