
सीपत :— क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और जनसंवेदनशील बनाने की पहल करते हुए मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अपने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। उन्होंने विधानसभा के 51 हाईस्कूल एवं हॉयर सेकण्डरी स्कूलों में प्रतिनिधि नियुक्त किए है।इस निर्णय का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और छात्रों की समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करना है। प्रतिनिधि अब विद्यालयों में होने वाली बैठकों, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तथा आवश्यक विकास कार्यों में विधायक की ओर से भागीदारी निभाएंगे। विधायक लहरिया ने कहा, “विद्यालयों में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति से न केवल संवाद मजबूत होगा, बल्कि समस्याओं का त्वरित समाधान भी संभव होगा। मेरा प्रयास है कि शिक्षा संस्थान पढ़ाई (शिक्षा) का केंद्र बने, साथ ही साथ समग्र विकास का मंच भी बनें। विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की है। स्थानीय शिक्षकों ने इसे विधायक का “शिक्षा के प्रति सकारात्मक दायित्वबोध” बताया और विश्वास जताया कि इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी और भी मजबूत होगी। यह शिक्षा को लेकर सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस कदम है।