
सीपत : — जनसेवा के उद्देश्य से 30 जून को ग्राम बिटकुला में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एडिशनल एसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे एवं उनकी ट्रैफिक टीम की विशेष मौजूदगी में यह कार्यक्रम शिशु मंदिर परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा। इस सेवा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण मेला, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और यातायात जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन रहेगा। शिविर में जनरल मेडिसिन, चर्म रोग, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग, बाल रोग और कैंसर जांच की सुविधाएं क्षेत्रीय विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क दी जाएंगी। साथ ही, ब्लड बैंक की मोबाइल यूनिट के माध्यम से थैलेसीमिया व सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए रक्त संग्रह किया जाएगा। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, ट्रैफिक पुलिस, सामाजिक संगठन और ग्रामवासी सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं। यातायात जागरूकता सत्र में ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट की अनिवार्यता और ट्रैफिक नियमों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोजक समिति ने क्षेत्रवासियों से इस बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनसेवा में भागीदार बनने की अपील की है।