
रतनपुर—- रविवार सुबह रतनपुर के परसापानी, छतौना, पुड्डु, पचरा, बहरीझिरिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग ने हाथी की आमद को लेकर अलर्ट जारी किया था
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक जंगली हाथी पाली रेंज के जंगलों से होता हुआ इन क्षेत्रों के पास के पहाड़ी क्षेत्र में देखा गया है।
वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैदी से तैनात है और लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
इसी कड़ी में वन विभाग ने आज रतनपुर के समीप बांसाझाल ,कंचनपुर,कुपाबाँधा के जंगल मे पहुचने की सूचना दी है वही वन विभाग ने स्थानीय कोटवारों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को इस विषय में जानकारी दें और जंगल की ओर न जाने की समझाइश दें।
हाथियों की मौजूदगी आम तौर पर फसलों और जानमाल के लिए खतरा बन सकती है, इसीलिए समय रहते एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और हाथी की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग की टीम पूरी तरह तैयार है।
हाथी के पग चिन्ह भी देखे जा रहे है
वन विभाग की टीम जंगलों में चौतरफा नजर जमाये हुए है टीम हाथी के पग चिन्ह को देखकर भी जगह जगह सर्च कर रही है जंगलों में लगातार इधर उधर पग चिन्ह दिखाई दे रहा है ।