
कलयुग में मां की ममता भी मरी..कलेजे के टुकड़े पर नहीं आया रहम
तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पाली में एक नवजात बच्चा सड़क पर लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग वहां पहुंचे और जूना पारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी संजीव सिंह टिम भेज कर बच्चे को घटना स्थल से बच्चे को ला कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद बच्चे को बिलासपुर एडॉप्शन सेंटर भेजा गया !
शास्त्रों में मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. एक मां ही ऐसी होती है जो अपने कलेजे के टुकड़े यानी बच्चे के लिए अपनी भी जान की परवाह नहीं करती है लेकिन तखतपुर के निकट ग्राम पाली में ऐसा वाकया सामने आया है जिससे सुनकर यही लगता है कि कलयुग में मां की ममता भी मर गई है.
घटना बुधवार सुबह की है पाली चौक पर कुछ लोगों ने किसी नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनी. आवाज बहुत धीमी थी और उससे साफ पता लग रहा था कि यह आवाज किसी नवजात बच्चे की है. कुछ लोग जब आवाज की दिशा में बढ़े तो उनहें रोड के पास उन्हें एक कपड़े में नवजात बच्चा रोता हुआ मिला !
लोगों ने बच्चे को रोता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की भूखे हालत में देख बच्चे को बॉटल से दूध पिलाया गया
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है !