
कोंडागांव:—09 जुलाई, 2025 को कोंडागांव (छ.ग.) में स्थित आईटीबीपी के सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर) द्वारा अपना 18वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस पर संजीव रोलबा, डी.आई.जी. द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
रोलबा ने सभी जवानों व उनके परिवारों को स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित कीं और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आईटीबीपी की तैनाती से विशेषकर छत्ताीसगढ़ के नारायणपुर जिले के स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है और लोग देश की मुख्य धारा में शामिल होकर उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं।
इसी तरह का स्थापना दिवस समारोह इस क्षेत्रीय मुख्यालय के खोर्द्धा, भुवनेश्वर (ओडिशा) स्थित कार्यालय में भी उल्लासपूर्वक मनाया गया, जहां पर ध्वारोहण के साथ-साथ जवानों के लिए बड़े खाने का भी आयोजन किया गया।