बिलासपुर:-;थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)अवैध नशीले पदार्थ बिक्री करने वाले के विरूद्ध ईण्ड टू ईण्ड विवेचना के तहत् एजेंसी संचालक देवघर से गिरफ्तार किया गया है मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अथर्व सौम्य सिंह एवं एक नाबालिक के कब्जे से प्रतिबंधित व्छम्त्ग् कफ सिरप 55 नग बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपी अथर्व सौम्य सिंह को नाबालिक के साथ न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण में ईण्ड टू ईण्ड विवेचना करते हुये मुख्य आरोपी भांचा उर्फ तानु महंत के द्वारा झारखण्ड देवघर से राज मेडिकल संचालक से सम्पर्क कर ऑनलाईन रकम का ट्रांजेक्शन कर गिरफ्तार आरोपी अथर्व सौम्य सिंह एवं नाबालिक के माध्यम से प्रतिबंधित कफ सिरप मंगवाया जाता था तथा बिलासपुर शहर में घूम घूमकर बिक्री कराया जाता था, जो मौके पर 55 नग सिरप के साथ दिनांक 09.03.2025 को आरोपी व अपचारी को पकड़कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, तथा आरोपियों के रकम लेनदेन की जानकारी के पश्चात् देवघर के राज मेडिकल संचालक रितुराज के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जो राज मेडिकल के संचालक रितुराज के द्वारा आरोपियों से रकम लेकर सिरप उपलब्ध कराया जाता था, साक्ष्य के आधार पर आरोपी रितुराज सिंह को देवघर झारखण्ड पर टीम भेजकर गिरफ्तार किया गया है, तथा शहर में नशीली सिरप मंगाकर बेचने वाला मुख्य आरोपी टानू उर्फ तानु उर्फ भांचा महंत निवासी नूतन चौक को घटना के बाद से फरार होने पर तीन माह बाद दिनांक 04.जून को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण में राज मेडिकल संचालक रितुराज के मोबाईल फोन व एकाउण्ट डिटेल का जांच परीक्षण करने पर साक्ष्य प्राप्त हुआ कि नवचेतन मेडिकल एजेंसी संचालक कृष्ण कुमार बरनवाल के द्वारा राज मेडिकल के माध्यम से बिलासपुर शहर में सिरप की सप्लाई करने का साक्ष्य पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपियों चैनल को तोड़ने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय दिशा निर्देशन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार की गई जिसमें उप निरी. अवधेश सिंह के हमराह आरक्षक नमीत सोनी, राकेश यादव को देवघर भेजा गया जिनके द्वारा आरोपी कृष्ण कुमार बरनवाल का पता तलाश कर लक्ष्मी मार्केट देवघर पर दबिश देकर पकड़ा गया जो पुलिस को अपना नाम पता गलत बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिसके दस्तावेज जांच पर नवचेतन मेडिकल एजेंसी का संचालक कृष्ण कुमार बरनवाल पाया गया तथा घटना में उपयोग करने वाले मोबाईल फोन को जप्त कर साक्ष्य के आधार पर आरोपी को जिला देवघर में दिनांक 07 जुलाई विधिवत् गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
