
रतनपुर (पचरा),
जहाँ एक ओर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में संस्कृति, सुरक्षा और शांति की बात करती है, वहीं रतनपुर थाना क्षेत्र के पचरा गांव में खुलेआम इन मूल्यों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। गांव के मध्य स्थित गिन्नी रिसॉर्ट अब ‘रिसॉर्ट’ नहीं, बल्कि एक रातों की बर्बादी और अय्याशी का अड्डा बन गया है।
हर शाम जब गांव के लोग दिनभर की मेहनत के बाद चैन की नींद की उम्मीद करते हैं, तब इस रिसॉर्ट में शराब, डांस और अश्लील पार्टियों का शोर शुरू होता है। तेज़ डीजे की आवाज़, नशे में धुत युवकों का हुड़दंग और युवतियों का भड़काऊ डांस — ये सब मिलकर गांव की शांति को तहस-नहस कर रहे हैं।
🙏 गांव की महिलाएं डरी-सहमी, बच्चे बेचैन:
इस माहौल का सबसे भयावह असर गांव की महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है। देर रात तक बजने वाले डीजे और शोर से छोटे बच्चे सो नहीं पाते। कई महिलाओं ने बताया कि अब वे अकेले घर से निकलने में डरने लगी हैं, क्योंकि रिसॉर्ट में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है।
🧾 कई बार शिकायत, फिर भी चुप है प्रशासन:
ग्रामवासियों ने बार-बार रतनपुर थाने में शिकायत की,मौखिक गुहार लगाई — लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है, शायद किसी दबाव या मिलीभगत के कारण।
⚠️ ग्रामीणों की चेतावनी – अब होगा उग्र आंदोलन:
परेशान ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द इस रिसॉर्ट पर कड़ा प्रशासनिक एक्शन नहीं लिया गया, तो वे सामूहिक रूप से थाने का घेराव, कलेक्टर से जनहित याचिका और मुख्यमंत्री तक जनसुनवाई में शिकायत करने को मजबूर होंगी
🗣️ जनता की मांग:
गिन्नी रिसॉर्ट पर तत्काल छापा पड़े
रात 10 बजे के बाद पार्टी प्रतिबंधित हो
अश्लील डांस और शराब बिक्री पर पूर्ण रोक लगे
थाना प्रभारी को जवाबदेह बनाया जाए
प्रसासन को जगना होगा —–
यह कोई मामूली खबर नहीं, बल्कि एक गांव की आबरू, मानसिकता और सामाजिक ढांचे पर हो रहे सुनियोजित हमले की कहानी है।
प्रशासन को अब जगना होगा, वरना जनता खुद न्याय के लिए सड़कों पर उतर जाएगी।
राजू मानिकपुरी
उपाध्यक्ष
भाजपा युवा मोर्चा
रतनपुर मंडल
कार्रवाई होगी ——
अभी तक शिकायत तो नही आई है फिर भी जांच कर कारवाई किया जाएगा।
नूपुर उपाध्याय
एस डी ओ पी कोटा