
सीपत,,,,, सीपत क्षेत्र में नशे के विरुद्ध महिलाओं की जो जुनून है बढ़ चढकर गावो में रैली सभा के रूप में देखने को मिल रही है l
सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाही के महिलाओं ने अपने घरों से निकल गली मोहल्लों में नशे के विरुद्ध स्लोगन नारो के साथ रैली निकाली l जिसमें बुजुर्ग महिलाओं के साथ गांव के बच्चे भी शामिल हुई l
गांव के गली मोहल्लों से आई सभी महिलाओं ने एक स्वर में नशा मुक्ति की बात कही और परिवार समाज गांव को इससे दूर रखने की मन में ठान ली है lनशे के खिलाफ महाअभियान में सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, एएसआई भारत सिंह मरकाम,कौशल वस्त्रकार,
मनहरण सिंह ठाकुर,लक्ष्मण चंद्रा,अमीर अंचल,श्रीमती गायत्री पवन कुमार धनुहार सरपंच ग्राम पंचायत परसाही,बालेश्वर पाटनवार, धनदास महंत, कैलाश गोस्वामी,शिवचंद यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा,
मंगल सिदार, श्याम मंहत,कविता गोस्वामी, मनीषा पाटनवार, कृष्णा बाई मंहत, प्रभा महंत, उदबासा यादव, परमेश्वरी सिदार, रानी गोस्वामी, रनिया मंहत,शुक्रिता सिदार महिलाएं शामिल थी l