रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर यूनाइटेड का आठवां शपथ ग्रहण समारोह भव्य और गरिमा में वातावरण में आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला गवर्नर रोटिरीयन राकेश चतुर्वेदी रहे विशेष अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटी रियन विनय अग्रवाल तथा रोटीरीयन डॉक्टर देवेंद्र सिंह की गरिमा में उपस्थिति रही
नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा एवं सचिव बालचंद जायसवाल ने अपनी कार्यकारिणी के साथ समाज सेवा की नई दिशा देने का संकल्प लेते हुए किया शपथ ग्रहण
इस वर्ष क्लब का प्रमुख फोकस क्षेत्र रहेगा
स्कूल के बच्चों के लिए लाइव सेविंग स्किल तथा सीपीआर प्रशिक्षण जिसका प्रथम चरण 2 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा अत्यंत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा विस्तार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा प्रभावी सहायता पहुंचाना पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान एवं स्वच्छता गतिविधियां भी क्लब की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी
कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सा व्यवसाय एवं रोटिरियन उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख थे गुरमीत सिंह अरोरा डॉक्टर चरणजीत सिंह गंभीर रुपिन खंडूजा संजय दुआ प्रकाश माहेश्वरी डॉक्टर अमित वर्मा डॉक्टर जयंत डॉ मुकुल श्रीवास्तव डॉक्टर गौरव प्रजापति डॉक्टर अभिषेक शाह संदीप केडिया शैलेश अग्रवाल सतीश सुल्तानिया रौनक साहू प्रमोद अग्रवाल तिलक राज कलारा विकास केजरीवाल विमलेश अग्रवाल ऋषि गुप्ता अखिलेश अग्रवाल सुनील गुप्ता
कार्यक्रम का समापन रोटीरीयन के आदर्शों एवं सेवा भावना के संपर्क के साथ हुआ और नव गठित टीम को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी गई