Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

शिक्षा के साथ संस्कारों का होना सौभाग्य की बात ,,,,गोपाल सतपथी

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत :– वैदिक महाविद्यालय, सीपत में सोमवार को नवप्रवेशी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए गरिमामय अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना, राष्ट्रगीत, राजगीत और संस्था शपथ के साथ वातावरण को पूर्णत: अनुशासित और प्रेरणादायी बना दिया। संस्था सचिव अशोक श्रीवास ने सभी नवागंतुकों का हार्दिक स्वागत करते हुए महाविद्यालय की आगामी कार्ययोजनाओं और छात्र-केन्द्रित पहलों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह संस्था केवल शिक्षा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला है। प्राचार्य डॉ. सी. आर. कैवर्त ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन में ऊँचाई तक उड़ान भरनी है तो संयम और कठोर परिश्रम ही सफलता की चाबी है उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं को समझाते हुए छात्रों को इसे आत्मसात करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने विद्यार्थियों को अपने ओजस्वी और मार्मिक उद्बोधन से मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisement Box

उन्होंने कहा कि यह कालखंड चंचल मन का होता है। ऐसे समय में शिक्षा के साथ संस्कारों का मेल यदि किसी संस्था में मिलता है, तो वह सौभाग्य है। वैदिक महाविद्यालय उस सौभाग्य का नाम है। टीआई ने आगे कहा कि आपका सबसे सच्चा मित्र पुस्तक है। उसे साथी बनाइए। लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई कीजिए, लेकिन मशीन मत बनिए। समय का सदुपयोग कीजिए, तभी जीवन में दशा और दिशा तय होगी। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण देते हुए विशेषकर छात्राओं से कहा कि बेटियाँ भी अब हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छू रही हैं, आप भी आत्मविश्वास और मेहनत के साथ उड़ान भरें। साथ ही, युवाओं को नशे से दूर रहने, आत्मसंयम रखने, और जीवन में कठोर अनुशासन अपनाने की सलाह दी।

टीआई सतपथी जी का वक्तव्य हाल में मौजूद हर छात्र-छात्रा के मन में जोश और लक्ष्य के प्रति चेतना का संचार कर गया। विशिष्ट अतिथि विद्युत विभाग, सीपत के एई आरके चौहान ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कीजिए, तभी आपका भविष्य तय हो पाएगा। लक्ष्यहीन जीवन दिशाहीन नाव जैसा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने कहा कि हम एक व्यवसाय नहीं चला रहे, बल्कि आपके भविष्य की नींव गढ़ रहे हैं। ये तीन वर्ष आपके जीवन की आधारशिला हैं। इस दौरान अनुशासन, समय प्रबंधन और दृढ़ संकल्प को अपनाइए, हम आपके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता ने सुंदर व संयमित शैली में किया, वहीं आकांक्षा भारती ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन में संस्था के समस्त प्राध्यापकगण व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेका
आज फोकस में

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेका

गुडरू व्यपवर्तन नहर लाइनिंग एवं आर.सी.सी. चैनल निर्माण हेतु 3 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति
आज फोकस में

गुडरू व्यपवर्तन नहर लाइनिंग एवं आर.सी.सी. चैनल निर्माण हेतु 3 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति

अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति
आज फोकस में

अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
आज फोकस में

जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होम-स्टे के विकास हेतु ईच्छुक आवेदकों से 7 अगस्त तक मंगाये गए आवेदन
आज फोकस में

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होम-स्टे के विकास हेतु ईच्छुक आवेदकों से 7 अगस्त तक मंगाये गए आवेदन

भरारी में 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में पसरा मातम, एक सप्ताह से लापता चिन्मय का अब तक सुराग नहीं
आज फोकस में

भरारी में 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में पसरा मातम, एक सप्ताह से लापता चिन्मय का अब तक सुराग नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp