
सीपत,,,,, एनटीपीसी सीपत संयंत्र में एक बड़ी दुर्घटना सामने नजर आई है
मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत के पावर प्लांट में यूनिट 5 में ओवराइलिंग कार्य चल रहा था
यह काम गोरख नाथ ठेका कंपनी कर रहा था l
जिस दौरान यह बड़ी दुर्घटना हुई है l लोहे की लगी एंगल से भाड़ा बांधकर मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा था कि अचानक यह घटना घटी है l
फिरहाल तीन लोगों की मरने की खबर आ रही है l एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के किसी भी मजदूर की मरने की खबर नहीं दी है l
लोहे के प्लेट फॉर्म गिरने से अभी भी कई मजदूर दबे हुए है l जिनको निकालने का काम जारी है l