
रतनपुर, :—-
बिलासपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के सख्त निर्देशों पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एक झोपड़ी में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त की है।
मामले में मिली गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने ग्राम पेण्डरवा के समीप खडैचा तालाब के पास एक खेत में बनी झोपड़ी पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान आरोपी सुनील साहू के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9,000 बताई जा रही है। इसके साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन और उपकरण भी जब्त किए गए हैं।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई में थाना रतनपुर के निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक सैय्यद अकबर अली, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, शशिकांत तिवारी, गोविंदा जायसवाल एवं धनराज कुंभकार की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “बिलासपुर जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है। जिलेभर में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान और भी सख्ती से जारी रहेगा।”जिला पुलिस का यह अभियान जनता के सहयोग से और भी प्रभावी बनता जा रहा है।