
मौत से जूझ रहे गंभीर रूप से घायल युवक अपोलो में इलाज जारी एवं तीन घायल मजदूरों को एनटीपीसी हॉस्पिटल में भर्ती
दो वर्षीय मासूम बेटी के सर उठा पिता का छाया,,,, पोड़ी गांव छाया में मातम
सीपत,,,,, मंगलवार को दोपहर एनटीपीसी सीपत संयंत्र में एक बड़ी दुर्घटना सामने नजर आई है मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीपत के पावर प्लांट में यूनिट 5 में ओवर आइलिंग कार्य चल रहा था l यह काम गोरखपुर ठेका कंपनी कर रहा था l बताया जाता है कि जिस प्लेटफॉर्म पर मजदूर काम कर रहा था , उस दौरान यह बड़ी दुर्घटना हुई l मौके पर कार्य कर मजदूरो ने बताया कि लोहे की लगी एंगल से भाड़ा बांधकर मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा था कि अचानक प्लेटफॉर्म ओवर लोडिंग होने की वजह यह घटना घटी है l जिसके कारण एक युवक श्याम साहू पिता नारायण साहू उम्र 27वर्ष ग्राम पोड़ी की मौके पर मौत हो गई l
जिसको लेकर पहले एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के किसी भी मजदूर की मरने की खबर नहीं दी है l बाद में जब स्थिति को अनियंत्रित देख एक मजदूर की मृत्यु होना स्वीकार किया l जिसे सुनकर पोड़ी के ग्रामीणों हजारों की संख्या में मटेरियल गेट पर पहुंच कर एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाने लगे और उचित मुआवजे नौकरी, पेंशन, पचास लाख रुपए की मांग को लेकर चार घंटे तक मुख्य मार्ग पर चक्का किया l
मृतक के दो वर्षीय पुत्री की पिता के जाने के बाद सर से छाया उठ गया l मांग को लेकर एनटीपीसी सीपत प्रबंधन, प्रशासन, पुलिस प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधियों,मृतक के परिजनों की चर्चा के बाद यह लिखित में यह निर्णय लिया गया
कि मृतक कि पत्नी को 60 वर्ष आयु तक पेंशन,पत्नी को कंपनी में नौकरी, आर्थिक सहायता दस लाख रुपए एक सप्ताह के अंदर देने एवं सहायता पचास हजार रुपए की राशि तत्कालिक देने पर परिजन राजी हुए है l तब जाकर चार घंटे तक चली चक्का जाम समाप्त हुआ l
मृतक श्याम साहू पोड़ी
मौके पर कार्यरत मजदूरों ने बताया कि यूनिट 5 में धुलाई का काम किया जा रहा था जिसकी ऊंचाई लगभग इक्कीस मीटर पर काम किया जा रहा और ओवर लोड होने का कारण यह घटना घटी है , वहां पर मजदूरों ने बताया कि इसमें सेफ्टी विभाग की लापरवाही बताया गया है l स्थिति को देखते हुए एनटीपीसी सीपत प्रबंधन ने अपनी ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की l
बैठक में एनटीपीसी सीपत प्रबंधन के अधिकारी शैलेश चौहान, प्रवीण रंजन भारती, एसडीएम प्रवेश पैकरा, सोनू अग्रवाल तहसीलदार सीपत,पुलिस अधिकारी आई पी एस गगन सर,राजेंद्र कुमार जायसवाल,सिद्धार्थ बघेल, मृतक के पिता नारायण साहू,सूरज शेष पोड़ी सरपंच, राजेंद्र धीवर सदस्य जिला पंचायत,चंद्रप्रकाश सूर्या सभापति जिला पंचायत प्रतिनिधि, मनोज खरे सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी, योगेश वंशकार सीपत सरपंच प्रतिनिधि,रामकुमार कुम्भकार पूर्व सरपंच,रेवाशंकर जनपद सदस्य सहित परिजन व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे l