
तखतपुर पुलिस द्वारा ग्राम नगोई मे एनीकट के पास आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर रेड कार्यवाही कर 06 जुआडीयों को किया गिरफतार फड एवं पास से जुआ के नगदी रकम 7150 रू. 52 पत्ती ताश एवं एक लाल रंग का गमछा मोमबत्ती मिला जिसे जप्त किया गया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 06 अगस्त को जरिए मुखबीर से सूचनामिला की ग्राम नगोई ऐनीकट के पास कुछ लोग रूपये पैसो का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल तखतपुर द्वारा हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झॉ एव अनु0 अधि0 पुलिस कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल की टीम तत्काल मुखबीर के बताये हुए स्थान ग्राम नगोई ऐनीकट के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर 06 जुआडियान के फड एवं पास से नगदी रकम 7150 रूपये व एवं 52 पत्ती ताश,एक गमछा मोमबत्ती को समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। गिरफतार आरोपीयो में
निजाम बंजारे पिता दुर्योधन बंजारे उम्र 30 साल निवासी ग्राम कपसिया कला थाना कोटा
अजीत बंजारे पिता संतराम बंजारे उम्र 30 साल निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
. मनीश बंजारे पिता बहोरन लाल बंजारे उम्र साल निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
सुरेश कुमार यादव पिता अशोक कुमार यादव उम्र 30 साल निवासी निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
सुखचैन बंजारे पिता छबीलाल बंजारे उम्र 28 साल निवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर
मनोज साहू पिता लीला राम साहू उम्र 25 साल साकिन जरौंधा थाना तखतपुर