
पोड़ी उपरोड़ा:—;रावा डाकघर के पोस्टमास्टर योगेश कुमार के द्वारा लगभग 2,50000 राशि का गबन किया था जिसे डाकघर विभाग द्वारा सभी हितग्राहियों का गबन पैसा को वापस उनके खाते जमा किया गया संभागीय डाक घर बिलासपुर अधीक्षक विनय कुमार द्वारा बताया गया की 2021- 22में नव पदस्थ पोस्ट मास्टर योगेंद्र कुमार के द्वारा शासकीय राशि लगभग 200000 के साथ लोगों के खाते से 50000 फर्जी तरीके से आहरण कर लगभग 2,50000 राशि गबन किया गया था विभाग द्वारा जांच कर सभी हितग्राहियों के खाते में गबन की गई राशि हेमलता मरावी रावा 20000, चैन कुंवर जटगा ,19000 ,इतवार सिंह मरावी रावा ,6000,कशिला 5000, रावा निवासी के खाते में ब्याज सहित जमा किया गया है और अभी विभागीय कार्यवाही जारी है हितग्राहियों का कहना है कि हमें हमारा पैसा मिल गया जिससे संतुष्ट है और अधीक्षक विनय कुमार द्वारा समय समय में अपने खाता में लेन देन करते रहना चाहिए