
जटगा:—;स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा में उत्साह का माहौल रहा। इस शुभ अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल जटगा के सभी स्टाफ और बच्चों की उपस्थिति में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाते हुए सभी ने तिरंगे को सलामी दी I
डॉक्टर पांडे ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी हमें वर्षों के संघर्ष, त्याग और बलिदान के बाद मिली है।
इसे बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि देश का भविष्य नई पीढ़ी के हाथों में है।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच अविंदा मरकाम और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देशभक्ति भाषण से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके अलावा पंचायत भवन जटगा में भी ध्वजारोहण किया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने आज़ादी के महत्व और स्थानीय विकास की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और तिरंगे की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया