हाई स्कूल परिणाम में मटियारी की बिटिया शुचि पांडेय ने 96 प्रतिशत लेकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया
सीपत,,,,, सरस्वती शिशु मंदिर बिलासपुर में अध्ययनरत मटियारी निवासी लक्ष्मीकांत पाण्डेय वंदना पांडेय की बेटी शुचि पांडेय दादा बसंत पाण्डेय को हाई स्कूल परीक्षा 2024 में 96.2 प्रतिशत लेकर उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किया है l
कक्षा दसवीं छ.ग.शिक्षा बोर्ड में 600अंक में 577न. 96.2% लाकर अपने गृह ग्राम मटियारी सीपत क्षेत्र एवं जिले को गौरवान्वित किया। ये सीपत संकूल समन्वयक प्रमोद पांडेय की भतीजी है l