प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है बिजली कट रही सांय सांय – झूमूकलाल दीवान


बिजली गुल की समस्या से जिलेवासी हैँ हलाकान
कोंडागांव – कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने बिजली कटौती को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ मे जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजली कटौती लगातार की जा रही है जिलेवासी लगातार अपनी शिकायत जिला प्रशासन व बिजली विभाग से कर रहे हैँ ग्रामीण क्षेत्रों मे तो आम बात है शहरी क्षेत्र भी इस लगातार बिजली गुल से अछूता नहीं है सांय सांय बिजली कट हो रही है मुख्यमंत्री क़े सांय की सरकार मे सांय सांय जा रही बिजली क्षेत्र क़े जनता हलाकान है परेशान है एक घंटे मे 5 से 10 बार बिजली कट रही है जबकि छत्तीसगढ़ मे आज से 6 महीने पूर्व ज़ब हमारी कांग्रेस की सरकार थी बिजली बिल हाफ थी और बिजली 24 घंटे थी ऐसी समस्या कभी सुनने को भी नहीं मिल रही थी यहाँ आज डबल इंजन की सरकार है क़े बावजूद क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है किसानी क़े समय से लेकर अब तक हर दिन का यही हाल रहा है सबस्टेशनों मे ताला जड़ने की नौबत आई किसान सड़क पर उतरे फिर भी सरकार और जिला प्रशासन की कानों मे जूँ तक नहीं रेंगा स्थिति आज भी वैसी की वैसी है हमारी सरकार क़े दौरान कोंडागांव शहर मे स्ट्रीट लाइट को सुचारु रूप से शुरू कराने क़े लिए एन एच आई से कई दफे पत्राचार किया प्रदर्शन किया और शहर वासियों को इसका लाभ दिलाया पर ये क्या अब तो दिन मे 40 से 50 बार दिन मे प्रतिदिन लाइट गोल वो भी बगैर सुचना क़े ऐसी हालत देखकर भी स्थानीय विधायक महोदया का जनता क़े प्रति क्या कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? अगर बनती है तो विधायक महोदया ने अब तक इस विषय पर क्या कदम उठाया है क्षेत्र की जनता ने आपको बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसे मुलभुत आवश्यकताओं क़े लिए चुना है और कार्यकाल क़े शुरूआती दौर से ही बिजली क़े लिए इस कदर जूझना पड़े जनता को तो किस मतलब का आपके पद पर बना होना। कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता क़े साथ है हम मीडिया क़े माध्यम से बिजली विभाग को यह चेतावनी देना चाहते हैँ की ज़ब बिजली बिल जनता से वसूल रहे हो तो जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए यह बार बार बिजली गुल की समस्या अगर तत्काल नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी जनता जनार्दन की आवाज को बुलंद करते हुए उग्र प्रदर्शन करेगी हम जनता की आवाज बनकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे।