
थाना प्रभारी नरेश चौहान की विशेष उपस्थिति, विद्यार्थियों को दिया जागरूकता का संदेश
रतनपुर:—
शासकीय महामाया स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतनपुर में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान एवं साइबर क्राइम से बचाव विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को अपराध के बढ़ते स्वरूप, नशे के दुष्परिणाम और साइबर सुरक्षा के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी नरेश चौहान ने कहा— “नशा युवाओं को सबसे पहले मानसिक रूप से कमजोर करता है और धीरे-धीरे उन्हें अपराध की ओर ले जाता है। हमें अपने भविष्य को बचाने के लिए नशे से दूर रहना होगा। वहीं, साइबर अपराध आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। थोड़ी सी सतर्कता और तकनीकी जानकारी से हम खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।”उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, फर्जी कॉल्स, लॉटरी स्कैम, OTP फ्रॉड, फेक वेबसाइट्स जैसे कई साइबर हथकंडे आज युवाओं को निशाना बना रहे हैं।
ऐसे में जरूरी है कि विद्यार्थी किसी भी संदिग्ध लिंक या जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सच्चाई जांचें और अपनी निजी जानकारी को गोपनीय रखें।कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के व्यावहारिक टिप्स, कानूनी प्रावधान, और सही समय पर FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समझाई।
कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस विभाग का आभार जताते हुए कहा कि –> “आज का यह कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई जरूरी बातें जानीं।”
कार्यक्रम के अंत में ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘साइबर सेफ समाज’ का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षाकर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और पुलिस टीम से समाधान प्राप्त किया।