बेलगहना:—–प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके खेत प्लाट में लगे हुए सबमर्सिबल पंप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले में विवेचना दौरान संदेही कमल उर्फ़ जकलू यादव निवासी नगोई को पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया. जो अपने मेमोरेंडम में बताया कि ग्राम नगोई खेत प्लाट से पानी मोटर पंप को चोरी करना बताया और अपने घर में छुपा कर रखना बताएं. उक्त सम्बन्ध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया, के परिपालन व निर्देशानुसार व अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर हमराह स्टॉफ के आरोपी कमल उर्फ़ जकलू यादव के घर जाकर उसके कब्जे से एक नग सबमर्सिबल पंप तथा घटना मे प्रयुक्त सायकल को बरामद कर जप्त किया गया. उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह के मार्गदर्शन में HC 520 नरेन्द्र कुमार पात्रे, आरक्षक संदीप शर्मा, ईश्वर नेताम की विशेष भूमिका रही।
