43 वर्षो तक अपनी सेवाएं देने वाले प्रधान पाठक शिव प्रसाद तिवारी हुए सेवानिवृत्त


तखतपुर:— शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खटोलिया,वि ख तखतपुर के प्रधान पाठक शिव प्रसाद तिवारी 43 वर्षो तक अविराम शासकीय सेवा सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर संकुल केन्द्र पोड़ी कलां के प्राचार्य डी पी कश्यप , पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोड़ी कला के प्रधान पाठक विनोद कुमार खुटले ,
संकुल केन्द्र पोड़ी कला के शैक्षणिक समन्वयक दिनेश कुमार साहू, संकुल केन्द्र जूनापारा के शैक्षणिक समन्वयक आशुतोष श्रीनेत , प्राथमिक विद्यालय दर्री के शिक्षिका मती मधु ध्रुव, प्राथमिक विद्यालय खटोलिया के शिक्षक द्वैय विजय कश्यप , कुंजराम साहू , प्राथमिक शाला दर्री के प्रधान पाठिका मती अशोक कुमारी ध्रुव एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका साथियों ने तिवारी के सेवानिवृत्त के बाद के जीवन की सफलता की कामना की है।