Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

भालू हमले से घायल बुज़ुर्ग जमुना यादव मुआवज़े के लिए भटक रहे थे, अख़बार में ख़बर छपी तो वनकर्मी ने दी धमकी – अब कलेक्टर से गुहार

संभागीय जिला ब्यूरो रविराज रजक की रिपोर्ट

ग्राम लमनी (अचानकमार टाइगर रिज़र्व क्षेत्र) निवासी 60 वर्षीय जमुना यादव कुछ समय पूर्व भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनके दाहिने हाथ पर गहरी चोट आई, जिसके इलाज के बाद भी वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाए हैं।

इलाज के बाद वे वन विभाग से मुआवज़ा दिलाने की प्रक्रिया के लिए लगातार कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन जब उनकी पीड़ा और विभागीय लापरवाही की ख़बर अख़बारों में प्रकाशित हुई, तब स्थानीय वनकर्मी (बीटगार्ड) विश्वनाथ रात्रे, पदस्थ लमनी क्षेत्र ने उनके घर जाकर उन्हें धमकाया।

Advertisement Box

जमुना यादव का आरोप- जमुना यादव ने बताया कि –
👉 “मुझे विभागीय कर्मचारी बार-बार मेडिकल बिल और काग़ज़ मांग रहे थे। अस्पताल से मुझे सिर्फ छुट्टी की पर्ची दी गई, अलग से कोई बिल नहीं मिला। जब मेडिकल स्टोर से बिल लेने गया तो 3-5 हजार रुपये मांगे गए। मैं गरीब आदमी हूँ, पैसे कहाँ से लाऊँ? जब यह बात मीडिया में आई, तो बीटगार्ड विश्वनाथ रात्रे मेरे घर आकर बोले कि – अब तुम्हें कोई मुआवज़ा नहीं मिलेगा, मैं तुम्हारे अंगूठे और साइन लेकर भी तुम्हें भटकाऊँगा। जंगल में रहना है या नहीं, यह सोच लो।”

इस धमकी से घबराकर अब जमुना यादव ने मुआवज़े की मांग पर भी चुप्पी साध ली है

वनकर्मी रात्रे का पक्ष

जब इस विषय पर आजाद भारत न्यूज़ ने वनकर्मी विश्वनाथ रात्रे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा –
“हम तो मुआवज़े की प्रक्रिया के लिए ज़रूरी दस्तावेज (आधार, पैन, मेडिकल पेपर्स) लेने गए थे। बाकी आरोप मनगढ़ंत हैं। मुआवज़ा कब तक मिलेगा, यह हम नहीं बता सकते। हमारे उच्च अधिकारी जो निर्देश देंगे, उसी अनुसार काम होता है।”

अमर सिंह सिदार(रेंज प्रभारी-लमनी)- मुआवजा के लिए कोई हस्ताक्षर नही लेने होते। पीड़ित अपने उपचार का बिल जमा करेगा। क्लैम करते ही जिले से राशि जारी हो जाती है।
वनरक्षक ने अगर दबाव बनाया है, दुर्व्यवहार किया है तो यह उचित नही। जांच के बाद हम विभागीय कार्यवाही करेंगे।

मामला गंभीर

यह घटना वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

वन्यजीव हमले के शिकार बुज़ुर्ग ग्रामीण को मुआवज़े के लिए दफ्तर-दफ्तर भटकना पड़ रहा है।

धमकी और दबाव के आरोप सामने आए हैं।

और अब पीड़ित ने कलेक्टर मुंगेली से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों की मांग – वन्यजीव हमले के पीड़ितों को मुआवज़ा देने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए, ताकि किसी भी गरीब ग्रामीण को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उन्हें धमकी का सामना न करना पड़े।

जंगली जानवरों के हमले पर मुआवजा:

30 दिनों में मिलना चाहिए सहायता, पर हकीकत में भटक रहे हैं पीड़ित

वन विभाग के नियमों के अनुसार, जंगली जानवरों के हमले से मौत होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को अधिकतम 4 लाख रुपए का मुआवजा 30 दिनों के भीतर दिया जाना अनिवार्य है। वहीं, घायल होने की स्थिति में इलाज से संबंधित दस्तावेज जमा करने के 30 दिन के अंदर आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। इसमें घायलों को अधिकतम 59,100 रुपए तक की मदद देने का प्रावधान है।

हालांकि जमीनी हकीकत इससे उलट नजर आ रही है। भालू हमले में घायल हुए ग्रामीण जमुना यादव जैसे पीड़ित महीनों बाद भी मुआवजे के लिए चक्कर काट रहे हैं। अस्पताल से सिर्फ डिस्चार्ज पेपर मिलने के बावजूद वनकर्मी अतिरिक्त बिल और कागज की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, मुआवजे की मांग करने पर पीड़ित को धमकाने तक की शिकायत सामने आई है।

ऐसे मामलों से यह सवाल खड़ा होता है कि जब नियम स्पष्ट हैं, तो पीड़ितों को समय पर मदद क्यों नहीं मिल पा रही है? विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता न सिर्फ पीड़ित परिवारों के जख्म गहरा रही है, बल्कि शासन के भरोसे पर भी सवाल खड़े कर रही है।

छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव
आज फोकस में

छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव

छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव
आज फोकस में

छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव

रायपुर : मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात कुनकुरी में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
आज फोकस में

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात कुनकुरी में बनेगा अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

रायपुर : राज्यपाल डेका ने पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका महतारी का विमोचन किया
आज फोकस में

रायपुर : राज्यपाल डेका ने पासपोर्ट कार्यालय की राजभाषा पत्रिका महतारी का विमोचन किया

रायपुर:—ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार…….
आज फोकस में

रायपुर:—ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार…….

रायपुर : प्रदेश में अब तक 971.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
आज फोकस में

रायपुर : प्रदेश में अब तक 971.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp