
सीपत,,,छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह 2025 के अवसर पर शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन, छत्तीसगढ़ पर आधारित क्विज प्रतियोगिता तथा छत्तीसगढ़ कल, आज और कल विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 150 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में प्राचार्य डॉ. राजीव शंकर खेर ने उपस्थित भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी संस्था के विकास, प्रगति के बारे में उस संस्था के भूतपूर्व विद्यार्थी बहुत से अच्छे से बता सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा किसी भी संस्था के लिए उसके विद्यार्थी प्रतिबिंब तथा ब्रांड एंबेसेडर होते हैं। भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में आए हुए पुराने विद्यार्थियों ने अध्ययन के समय को याद करते हुए उस समय के शिक्षकों, महाविद्यालय के वातावरण तथा उस समय के महाविद्यालय के अधोसंरचना के बारे में बताते हुए छात्र जीवन के अपने अनुभवों को साझा किए तथा महाविद्यालय के विकास के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. भूपेन्द्र देवांगन तथा आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती श्वेता पंड्या ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रघुनंदन पटेल, डॉ. एम. डी. स्वर्णकार, श्रीमती नीना बखरिया, डॉ शुभ्रा मिश्रा, डॉ. के. वेणु अचारी, जीवन प्रभाकर गोरे, डॉ. हेमपुष्पा नायक, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, विमल तिवारी, तथा भूतपूर्व छात्र/छात्राओं में संतोष साहू, प्रदीप पाण्डेय,हरिकेश गुप्ता, विनय कश्यप,तुषार चंद्राकर, दुर्गेश साहू, चंद्रप्रकाश बिंझवार, योगेंद्र साहू, रेवती साहू,सोनाली गुप्ता,तथा वर्तमान छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।