अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (ABTYP) द्वारा “मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव” आयोजित किये जाने की पहल की है परिषद ने गौरेला नगर में इस रक्तदान शिविर हेतु संदीप सिंघई को संयोजक नियुक्त किया है

संदीप सिंघई ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा अधिक से अधिक लोगो को स्वेच्छिक़ रक्तदान के लिए प्रेरित करना है
17 सितम्बर 2025 दिन बुधवार को दिगम्बर जैन समाज गौरेला के नेतृत्व में स्थानीय अहिंसा भवन (जैन धर्मशाला) में सुबह 10.30 बजे से शाम 05 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है
जैन समाज सभी रक्तदाता से अनुरोध करता है कि इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले आपका दिया गया रक्त किसी की जिन्दगी बचा सकता है

इस रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट एवम परिषद द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा









