एमसीबी :-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया एक बार फिर प्रारंभ कर दी गई है, जिसके अंतर्गत इच्छुक अभ्यर्थी 17 से 21 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2025 की रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है और आवेदन केवल अधिकृत वेबसाइट
cgiti.admissions.nic.in
के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण नवा रायपुर अटल नगर द्वारा पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है तथा प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम विस्तृत प्रवेश विवरणिका में उपलब्ध कराए गए हैं। एमसीबी जिले के जनकपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी एवं खड़गवां स्थित आईटीआई संस्थानों सहित प्रदेशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सूचनापटल पर भी आवश्यक जानकारी प्रदर्शित की गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व विवरणिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने की सलाह दी गई है ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी या मार्गदर्शन हेतु इच्छुक आवेदक निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।










