गरियाबंद से देव प्रसाद बघेल की रिपोर्ट
गरियाबंद/मैनपुर: ;— जिले के मैनपुर विकासखंड में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। कक्षा पाँचवीं की त्रैमासिक परीक्षा का गणित प्रश्नपत्र लीक हो गया है। आरोप है कि विद्यालय प्रभारी एवं गणित शिक्षक एस.एन. सुनकर ने परीक्षा से एक दिन पहले ही बच्चों को प्रश्नपत्र बांट दिया।

इस लापरवाही और कथित मिलीभगत के चलते छात्रों को असामान्य रूप से अधिक अंक मिल रहे हैं। अभिभावक व पालकगणों का आरोप है कि विद्यालय समय पर नहीं खुलता और पढ़ाई भी ढंग से नहीं होती। उनका कहना है कि प्रश्नपत्र लीक की यह घटना शिक्षा व्यवस्था की खामियों की पुष्टि करती है।
मामले ने तूल पकड़ते ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिलेभर में इस खुलासे से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
मैनपुर बीईओ महेश पटेल ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।









