
आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रू ईनाम की हुई थी घोषणा
आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल
आरोपी पर पूर्व में भी जिला जांजगीर चांपा में है आपराधिक रिकॉर्ड
सीपत,,,, सीपत थाना अंतर्गत उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2मई 25को लम्बोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव निवासी कुली के द्वारा नाबालिक पीडिता के हाथ, बांह, एवं बाल पकडकर बुरी नियत से पीडिता के साथ छेडछाड कर अश्लील बात करने की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, आरोपी गिरफ्तारी के डर से घटना दिनांक से फरार था, थाना सीपत द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर हर संभव प्रयास किया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा 5000 रू का ईनाम रखा था, आरोपी की पता साजी हेतु सीपत थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर लगातार पता साजी किया जा रहा था आरोपी लम्बोदर वैष्णव अपने घर आने की लोकल मुखबिरी सूचना पर सीपत पुलिस टीम द्वारा आरोपी लम्बोदर वैष्णव को गिरफ्तार किया कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी आरक्षक शरद साहू आरक्षक आकाश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम – लंबोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 32 साल निवासी मटासीपारा ग्राम कुली थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0