सीपत:–प्रार्थी विष्णू प्रसाद निषाद पिता रामरतन ग्राम लगरा थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.सितंबर को दरम्यानी रात्रि में इसके पान सेंटर एव जनरल किराना दुकान का ताला टूटा हुआ था दुकान में रखे किराना सामान एवं गल्ला में रखे नगदी 5000 रूपये नही था रात्रि में दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना सीपत द्वारा टीम तैयार कर चोरी के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुये डायल 112 एवं सीपत पुलिस घटना स्थल पहुंच कर संदेही मोहित साहू एवं अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अपने एक अन्य साथी एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर रात्रि में किराना सामान एवं 5000 रुपए नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किए अपचारी बालक एवं आरोपी से चोरी गये संपत्ति किराना सामना एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर यायकल और ताला तोड़ने में प्रयुक्त गैंती को बरामद कर आरोपी मोहित उर्फ विकास साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर एवं अपचारी बालको को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया।
