Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

खोंगसरा वन परिक्षेत्र में करेंट से शिकार की साजिश बेनकाब, सख्त कार्रवाई की उठी मांग

बिलासपुर:----
सहायक वन परिक्षेत्र खोंगसरा के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों में इन दिनों बिजली के तारों में करेंट प्रवाहित कर वन्यजीवों को मारने की घटनाओं की जानकारी सामने आई है। यह कार्य न केवल अवैध और अमानवीय है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलती है, तो वह तत्काल वन विभाग को सूचित करे।
सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।

Advertisement Box

वन विभाग की कार्रवाई और तैयारी

सहायक वन परिक्षेत्र खोंगसरा के डिप्टी रेंजर नरेंद्र बैसवाड़े ने बताया,

> “हमारी टीम लगातार गांवों में चौकन्नी है। ऐसी किसी भी गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा रही है। बहुत जल्द दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा केवल विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा की अपील

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा ने कहा कि खोंगसरा और आसपास का क्षेत्र प्राकृतिक रूप से जैव विविधता से भरपूर है, जहाँ कई प्रजातियों के वन्यजीव पाए जाते हैं।
उन्होंने कहा,

> “यह क्षेत्र जीव-जंतुओं के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र है। इस तरह की गतिविधियाँ कानूनन अपराध हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जंगल और जीवों को बचाने के लिए सभी को सक्रिय रहना होगा।”

प्रदीप शर्मा ने यह भी कहा कि समाज के लोगों को ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि जंगलों का संरक्षण पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों दोनों के लिए आवश्यक है।

जनप्रतिनिधियों ने भी जताई चिंता

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,

> “मुझे जानकारी मिली कि बार-बार बिजली कट रही थी, जिसका कारण बिजली के तारों से शिकार किए जाने की सूचना मिली है। यह बहुत गंभीर मामला है। दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग से भी समन्वय बनाकर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

ग्रामीणों से सहयोग की अपील

वन विभाग ने कहा कि वन्यजीव न केवल जंगल की पहचान हैं, बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन का आधार भी हैं। ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी विभाग को दे।

जो भी व्यक्ति जानकारी देगा, उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिया जाएगा।

वन्यजीवों की रक्षा – प्रकृति की रक्षा”

वन विभाग, बिलासपुर ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे अपराधों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

“भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटा शुभम, गाँव में हुआ भव्य स्वागत”
आज फोकस में

“भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटा शुभम, गाँव में हुआ भव्य स्वागत”

शिक्षा से ही संस्कार का होता हैं विकास— अग्रवाल
आज फोकस में

शिक्षा से ही संस्कार का होता हैं विकास— अग्रवाल

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाई उत्पात. सीपत क्षेत्र में दहशत माहौल, फसल को पहुंचाया नुकसा,महिला पर किया हमला बाल बाल बची
आज फोकस में

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाई उत्पात. सीपत क्षेत्र में दहशत माहौल, फसल को पहुंचाया नुकसा,महिला पर किया हमला बाल बाल बची

ग्राम पंचायत सोनाबाल में लक्ष्मी जगार रखा गया था। कार्यक्रम बड़े धूम धाम से किया गया
आज फोकस में

ग्राम पंचायत सोनाबाल में लक्ष्मी जगार रखा गया था। कार्यक्रम बड़े धूम धाम से किया गया

रतनपुर में फिर उभरेगा रात्रि क्रिकेट का जादू वार्ड स्तरीय RPL क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन:
आज फोकस में

रतनपुर में फिर उभरेगा रात्रि क्रिकेट का जादू वार्ड स्तरीय RPL क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन:

खुटेरी में हायर सेकंडरी स्कूल भवन की घोषणा पर सरपंच एवं ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार
आज फोकस में

खुटेरी में हायर सेकंडरी स्कूल भवन की घोषणा पर सरपंच एवं ग्रामवासियो ने विधायक का जताया आभार

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp