एनटीपीसी सीपत मटेरियल गेट के पास दर्दनाक सड़क हादसा: काम की तलाश में सीपत पहुंचे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा,मौके पर हुई मौत
सीपत,,,गणेश चतुर्थी के सुबह एनटीपीसी मटेरियल गेट के पास शनिवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ l जिसमें NTPC सीपत में काम की तलास में आए संजय पासवान नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक संजय पासवान पिता लालबचन पासवान उम्र 35 वर्ष पता हाटा कुशीनगर उत्तर प्रदेश का निवासी, होने का पता चला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पासवान 3 दिन पहले प्रयागराज से बस के माध्यम से बिलासपुर पहुंचे थे और NTPC सीपत में ड्राइवर के रूप में काम शुरु किया था।
शनिवार सुबह भोर में 4 बजे वह साइलो कंपनी के काटा घर के 100 मीटर दूर सड़क किनारे सोए हुए थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।हादसे की जानकारी काटा घर के कर्मचारी ने NTPC के CISF फोर्स को दी, जिन्होंने तुरंत सीपत थाना पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि संजय पासवान का सिर पूरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे पुलिस घटना बड़े वाहन से होने का अंदेशा जता रहीं है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरु कर मामले की जांच में जुट गई हैं।