
कोण्डागांव,:—- पत्रकार महासंघ जिला इकाई कोण्डागांव द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा, संरक्षण और स्वतंत्रता को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
महासंघ ने ज्ञापन में हाल के दिनों में पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने, डराने-धमकाने जैसी बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। प्रमुख मांगों में पत्रकारों पर किसी भी एफआईआर से पहले निष्पक्ष जांच हो, जांच दल में पत्रकार संगठन के प्रतिनिधि शामिल हों,
पत्रकारों से जुड़े मामलों की जांच डीएसपी या उससे उच्च अधिकारी द्वारा की जाए, महिला पत्रकारों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रकोष्ठ का गठन हो तथा पत्रकारों पर हमले या मृत्यु की स्थिति में दोषियों से क्षतिपूर्ति दिलाई जाए।
ज्ञापन में कुल 10 बिंदुओं पर मांगें रखी गईं। पत्रकार महासंघ ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा सुनिश्चित करना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है।










