प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया 74 यूनिट रक्तदान

सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट
सूरजपुर जिला ब्यूरो आशिक खान की रिपोर्ट

भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया रक्तदान शिविर

 

सेवा परम धर्म, समय-समय पर युवाओं को स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना  जरूरी:  बाबूलाल अग्रवाल

 

सूरजपुर:—देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तृतीय दिवस सूरजपुर जिले में भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में संपन्न किया गया।

गोरतलब है की गुरुवार को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश संगठन के निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तृतीय दिवस जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिलदेव पैकरा, सिविल सर्जन डॉ.अजय मरकाम, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख अभिषेक प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी, अति विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, सेवा पखवाड़ा जिला कार्यक्रम प्रभारी शशिकांत गर्ग,

शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, सेवा पखवाड़ा जिला कार्यक्रम सहप्रभारी व युवा मोर्चा जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. एच.एन चतुर्वेदी, डॉ. सुशांत विश्वास, स्वच्छता प्रकोष्ठ राजू देवांगन मंचासीन रहे।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जांबाज कार्यकर्ताओं ने रक्तदान महादान के अभियान को सेवा भाव से करते हुए सफल बनाया।
कार्यकर्ताओं ने 74 यूनिट रक्तदान किया जो कि नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को समर्पित करता है।
कई कार्यकर्ता और विद्यार्थीयो ने सेवा पखवाड़ा में अपने सेवा भाव को दर्शाते हुए प्रथम बार रक्तदान किया।

तो वही इस कार्यकर्म के मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सेवा परम धर्म, समय-समय पर युवाओं को स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करने का संदेश देते हुए सर्वप्रथम खुद रक्तदान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों ने क्रमशः रक्तदान महादान अभियान और सेवा पखवाड़ा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक अपने-अपने विचार रखते हुए सभागार में मौजूद सभी युवाओं को संबोधित करते के साथ ही रक्तदान करने आए सभी रक्तदत्ताओ को एक साथ खड़ा होकर मंच से सभी अतिथियों ने ऐसे महान दानदाताओं को प्रणाम करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया।
इस शिविर में सभी रक्त दान दाताओं हेतु जूस, फल, बिस्किट व जलपान की व्यवस्था भी आयोजकों के द्वारा की गई थी।
मंच का सफल संचालन
युवा जिला महामंत्री सावन गोयल ने तथा आभार प्रदर्शन दुर्गा गुप्ता ने किया।

इस रक्तदान महादान अभियान कार्यकर्म के दौरान भाजपा शहर महामंत्री आनंद सोनी, पार्षद अजय सिंह, शिवशंकर साहू, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक अग्रवाल, सूरज सेठी, मनी बग्गा, आशा मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, निलेश जायसवाल, राजीव बंसल, राजेश साहू, जिला महामंत्री सावन गोयल, दुर्गा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित साहू, सह कोषाध्यक्ष दीपेंद्र दुबे, जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, शांतनु सिंह चौहान, रूपेंद्र कुशवाहा समेत जिले के पदाधिकारी सुरजीत कुमार, राजू शर्मा, मोहन देवांगन, अर्जुन राजवाड़े, सनी मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, अमर कुशवाहा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शांति सिंह, महिला मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष सरोज साहू, नीरज गुर्जर, अमन प्रताप सिंह, राजू जायसवाल, सुरेश सोनी, पवन वर्मन, किशन देवांगन, मोहरसाय राजवाड़े, सत्यम विश्वकर्मा, विक्रम नामदेव, रंजन सोनी, सौरभ साहू, अखिलेश साहू, राजेंद्र गुर्जर, रोहन, श्रवणलाल यादव, भगत राम, विश्वकर्मा सिंह, विश्वजीत पैकरा, विकर्ण यादव, बबलू, अरेश, पाटिल, कामेश्वर साहू, संजू सोनी, राहुल, शिवम गोयल, अभिषेक कुशवाहा, आयुष वर्मा, पिंटू, दीपक देवांगन, ललन देवांगन, मनु सिंह, वी एम नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थी रामकुमार यादव, गुलशन दीपेश सोनवानी, श्रेया गुप्ता रामकुमार यादव, सुमित सहित काफी संख्या में जांबाज युवा रक्तदाता व जिला चिकित्सालय से डॉ राजेश पैकरा, डॉ.मितेश सिंह, डॉ.सौरभ अग्रवाल एवं ब्लड बैंक से डॉ.आजाद भगत, लैब टेक्नीशियन संतोष साहू, एसडी पाव, स्टाफ नर्स आरती सपना, शिवकुमारी खेरवार, अंजली साहू, अमर साय, जय सिंह, टेम सिंह सहित पूरी मेडिकल टीम सक्रिय रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129