
तखतपुर:—– जानकारी के अनुसार कि श्याम कुमार प्रधान निवासी बेलसरी के मंदिर में रात को कोई चोर ग्राम बेलसरी बहेरा घाट मंदिर मे घुसकर शिव जी के मुर्ति मे लगे चांदी के नयन व मुकुट को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए ,थाना प्रभारी तखतपुर विवेक पाण्डेय के द्वारा चोरी जैसे गंभीर मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर घटना के आस पास के लोगो से पुछताछ सीसीटीवी पुटेज के आधार पर संदेही महेश केवट को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली एवं कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया व चोरी गये सामान को जितेन्द्र जाधव के दुकान मे बेचना बताया। जितेन्द्र जाधव के कब्जे से चांदी के नयन व मुकुट को बरामद किया गया, आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर विवेक पाण्डेय ,सउनि बी आर साहू आशीष वस्त्रकार सुनील सूर्यवंशी, कलेश्वर यादव की विषेष भूमिका रही।









