
सीपत :— विरानी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, सीपत में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का भव्य समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला का विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के साथ स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कबड्डी मैच में उन्होंने खुद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सिक्का उछालकर सिटी बजाते हुए मैच की शुरुआत कराई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, सरपंच श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री हरिकेश गुप्ता मौजूद रहे। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि सीपत क्षेत्र का यह विद्यालय सीमित संसाधनों में भी शिक्षा का दीप जलाए हुए है। यह केवल पढ़ाई नहीं, पुण्य का कार्य है। विद्यालय परिवार व शिक्षकों की यह निष्ठा सराहनीय है।
तकनीक बढ़ने के लिए है, जीवन को बिगाड़ने के लिए नहीं। सुशांत शुक्ला ने कहा कि यदि अभिभावक और बच्चे मिलकर एक माह मोबाइल उपयोग का अनुशासन अपनाएं तो बड़ा परिवर्तन संभव है। रात में रील देखोगे तो सुबह स्कूल देर से जाओगे। मोबाइल की आदत छोड़ोगे तो दिनचर्या सुधरेगी, ऊर्जा बढ़ेगी और पढ़ाई में ध्यान लगेगा। उन्होंने विद्यालय को सुझाव दिया कि छात्रों को एनएसएस और एनसीसी में अधिक संख्या में जोड़ें, ताकि उनमें अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके। मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि विरानी पब्लिक स्कूल रचनात्मक कार्यक्रमों और शिक्षा संस्कार के उत्कृष्ट समन्वय के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य यह विद्यालय वर्षों से निरंतर कर रहा है। खेल, शिक्षा, संस्कृति हर क्षेत्र में यहां के बच्चों की उपलब्धियां बताती हैं कि यह स्कूल केवल पढ़ाई नहीं, बच्चों का भविष्य गढ़ने का ध्येय रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि संस्कार और अनुशासन जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। संस्कारित बच्चे ही समाज को नई दिशा देते हैं। खेलों से टीम भावना और नेतृत्व विकसित होता है, इसलिए विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय रहना चाहिए। अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को ट्राफी, मोमेंटो और मेडल पहना कर सम्मानित किया।
मंच पर एनटीपीसी इंटक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सलीम वीरानी और विद्यालय की प्राचार्या तारागिरी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रदीप पांडेय व रितु डोंगरे ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।









