रतनपुर (बिलासपुर):—
शिक्षा की डगर वैसे ही आसान नहीं होती, और जब राह में पानी, कीचड़ और अनदेखी आ जाए, तो मासूम कदम कैसे आगे बढ़ें? कुछ ऐसा ही हाल है शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपारा, रतनपुर का, जहां स्कूल का मैदान बारिश के पानी से लबालब भर गया।
लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल परिसर में जलभराव की विकराल स्थिति बन गई, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतें आ रही थीं। बच्चों की मजबूरी ये हो गई कि या तो कीचड़ में पैर डुबोकर पढ़ने जाएं, या घर बैठें।
इस गंभीर समस्या को पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव मोहन बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर उठाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। पोस्ट के असर से प्रशासन हरकत में आया और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद मनोज पाटले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलनिकासी का कार्य कराया। इससे छात्रों और आसपास के रहवासियों को अस्थायी राहत मिली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परेशानी कोई नई नहीं है। बरसात के मौसम में यही मैदान और गलियां हर बार जलभराव का शिकार बनती हैं। लोग अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बारिश की बूंदों के नीचे दम न तोड़े।
सवाल अब सिर्फ पानी निकासी का नहीं, जवाबदेही का है — कब तक बच्चों की शिक्षा यूं पानी में बहती रहेगी?