जयरामनगर में पहली बार आयोजित किया गया भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन, भक्ति में डूबे दिखे श्रद्धालु

उप संपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
उप संपादक समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के व्यासपीठ है वृन्दावन वाले महाराज पंडित नवीन पाठक

 

 

 

पंडित नवीन पाठक ने द्वितीय दिवस किया परीक्षित जन्म, सृष्टि उत्पत्ति व सती चरित्र का सुन्दर वर्णन

 

 

 

जयरामनगर : जयरामनगर रेलवे स्टेशन के समीप भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है, भागवत कथा का रसपान करने जयरामनगर सहित आसपास से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण पहुचे|श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के व्यासपीठ पंडित नवीन पाठक ने दितीय दिवस कथा का प्रारंभ करते हुए परीक्षित जन्म, सृष्टि उत्पत्ति व सती चरित्र का सुन्दर वर्णन किया , पंडित जी के मधुर वाणी से निकले भागवत कथा से श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए व एक ही स्थान पर बैठकर श्रद्धा भाव से कथा का अमृत रसपान किया|
व्यासपीठ पंडित नवीन पाठक ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रृंगी अपने पिता ऋषि शमीक के आश्रम में अन्य ऋषिकुमारों के साथ रहकर अध्ययन कर रहे थे. एक दिन की बात है, कि सब विद्यार्थी जंगल गए हुए थे और आश्रम में शमीक ऋषि समाधि में अकेले बैठे हुए थे. तभी अचानक वहां प्यास से व्याकुल राजा परीक्षित पहुंचे. वह प्यास से बहुत व्याकुल थे और आश्रम में पानी खोजने लगे. जब उन्हें कहीं से पानी नहीं मिला तो उन्होंने समाधि में बैठे शमीक ऋषि को प्रणाम कर विनम्रता से कहा- मुझे प्यास लगी है, कृपा मुझे पानी दीजिए.

 

*राजा ने मरा सांप ऋषि के गले में डाला*

 

 

पंडित नवीन पाठक ने बताया कि राजा के दो-तीन बार कहने पर भी ऋषि ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया, उन्हें बहुत बुरा लगा और तो और उन्हें लगा कि ऋषि ध्यान का ढोंग कर रहे हैं. क्रोध में आकर राजा परीक्षित ने एक मरा सांप उठाकर ऋषि के गले में डाल दिया और वहां से चले गए परंतु उन्हें आश्रम से जाते हुए एक ऋषि कुमार ने देख लिया और जाकर श्रृंगी को इसके बारे में खबर दी|

 

 

*ऋषि श्रृंगी ने दिया राजा को श्राप*

 

 

पंडित नवीन पाठक ने बताया कि सभी राजा के स्वागत के लिए आश्रम पहुंचे. परंतु जब तक सब पहुंचे, राजा वहां से जा चुके थे और ध्यान में बैठे शमीक ऋषि के गले में मरा सांप पड़ा था. ये देखकर ऋषि श्रृंगी को बहुत क्रोध आया और उन्होंने हाथ में पानी लेकर परीक्षित को श्राप दे दिया कि मेरे पिता का अपमान करने वाले राजा परीक्षित की मृत्यु आज से सातवें दिन नागराज तक्षक के काटने से होगी. इसके बाद ऋषिकुमारों ने ऋषि शमीक के गले से सांप निकाला जिस बीच शमीक की समाधि टूट गई. शमीक ऋषि ने पूछा, क्या बात है? तब श्रृंगी ने सारी बात बताई.

शमीक बोले, बेटा, राजा परीक्षित के साधारण अपराध के लिए तुमने जो सर्पदंश से मृत्यु का भयंकर शाप दिया है, यह बहुत बुरा है. हमें यह शोभा नहीं देता. इसका मतलब ये है कि अभी तुझे ज्ञान प्राप्त नहीं हुआ. अब तू भगवान की शरण जा और अपने अपराध की क्षमा मांग. राजा परीक्षित को राजभवन पहुंचते-पहुंचते अपनी गलती का अहसास हो चुका था. थोड़ी देर बाद शमीक ऋषि का एक शिष्य राजा परीक्षित के पास पहुंचा और उसने कहा, राजन, ब्रह्मसमाधि में लीन शमीक ऋषि की ओर से आपका उचित सत्कार नहीं हो पाया, जिसका उन्हें बहुत दुख है. किंतु, आपने बिना सोचे-समझे जो मरे सांप को उनके गले में डाल दिया. इस कारण उनके पुत्र श्रृंगी ने आपको आज से सातवें दिन सांप काटने से मृत्यु का शाप दे दिया है. जो असत्य नहीं होगा.

 

*सात दिन भागवत कथा सुनाई*

 

इसलिए आप मेरी बात मानें तो सात दिन तक अपना पूरा समय ईश्वर-चिंतन में लगाएं, ताकि आपको मोक्ष मिल सके. ये सुनकर राजा को संतोष हुआ कि मेरे द्वारा हुए अपराध के लिए मुझे उचित दंड मिलेगा. इसके बाद राजा परीक्षित व्यासपुत्र शुकदेव मुनि के पास पहुंचे और उन्हें भागवत कथा सुनाने के लिए कहा. शुकदेवजी ने परीक्षित को सात दिन भागवत-कथा सुनाई. कहा जाता है कि तभी से भागवत कथा सुनने की परंपरा प्रारंभ हुई थी|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129