
रतनपुर:—
थाना रतनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भरारी में एक 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरारी निवासी संजय सूर्यवंशी का पुत्र चिन्मय सूर्यवंशी, जो सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में कक्षा आठवीं का छात्र है, 31 जुलाई को शाम 4:30 बजे अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था, लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटा।
परिजनों ने पहले तो उसे आसपास के गली-मोहल्लों और गांवों में ढूंढा, लेकिन जब पूरी रात बीत जाने के बाद भी चिन्मय का कोई सुराग नहीं मिला, तब वे घबरा गए और थक-हारकर 1 अगस्त की सुबह रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चिन्मय के पास उसके पिता का मोबाइल फोन था, जो रात को ऑन था, परंतु अब वह स्विच ऑफ आ रहा है। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
चिन्मय के माता-पिता और अन्य परिजन बेसुध होकर उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर उसे कहीं ले गया है। इस संदेह के आधार पर पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदा छात्र की तलाश में गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है ताकि मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं से सुराग मिल सके।
गांव भरारी में चिन्मय की गुमशुदगी से लोगों में चिंता और भय का माहौल है। परिजन व ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई और बालक की सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।