Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

विद्यार्थी जीवन सफलता की नींव, इसे बनाएं अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास से मजबूत-कलेक्टर गोपाल वर्मा

सहसपुर लोहारा के ग्राम सिल्हाटी स्कूल निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दिए सफलता के मंत्र

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शिक्षा और नवाचार को लेकर प्रशासन जिस तरह सक्रिय भूमिका निभा रहा है, उसका एक जीवंत उदाहरण सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिल्हाटी में देखने को मिला, जहां कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिल्हाटी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शनिवार को निरीक्षण कर विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक के सभी कक्षाओं का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के साथ उनके भविष्य, पढ़ाई और जीवन मूल्यों को लेकर प्रेरणादायक बातचीत की।

Advertisement Box

कलेक्टर वर्मा का विद्यार्थियों से संवाद केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जो मार्गदर्शन दिया, वह विद्यार्थियों के लिए न केवल दिशा देने वाला रहा, बल्कि उनमें उत्साह और आत्मविश्वास भी जगाने वाला रहा।

कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन की नींव होता है। यही समय है जब हम अपने भविष्य को आकार देते हैं। यह सुनहरा अवसर आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत के साथ अध्ययन करना चाहिए।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विशेष रूप से कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के गुर साझा किए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। नियमित अध्ययन, लक्ष्य के प्रति स्पष्टता, धैर्य और आत्मविश्वास ही किसी भी परीक्षा में सफलता के आधार होते हैं। हमें पढ़ाई के लिए रोज एक निश्चित समय देना चाहिए और उसे धीरे-धीरे बढ़ाते हुए अनुशासन में लाना चाहिए।

विषय चयन में बच्चों को दिया आत्मनिर्णय का महत्व समझाया

कलेक्टर वर्मा ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को ग्यारहवीं में प्रवेश के समय विषय चयन की गंभीरता को समझाते हुए कहा कि यह जीवन का एक नाजुक मोड़ होता है। इस समय हमें यह समझना होता है कि हम कौन-से क्षेत्र में जाना चाहते हैं विज्ञान, गणित, कॉमर्स, कला या किसी अन्य क्षेत्र में। उन्होंने कहा आपका भविष्य आप ही तय करते हैं। किसी के दबाव में आकर विषय का चयन नही करना चाहिए। अपने रुचि और क्षमता के अनुसार ही विषय चुनें, क्योंकि यही चुनाव आगे चलकर आपके करियर की दिशा तय करता है।

नीट और जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की दी जानकारी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने गणित, विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों को नीट, जेईई, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप, तैयारी की रणनीति और आगे के विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष तैयारी के लिए अलग से ‘स्ट्रॉन्ग क्लासेस’ चलाई जाएं, जिसमें विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगा

गाइड और कुंजी से नहीं, मूल पुस्तक से करें गहराई से अध्ययन

कलेक्टर वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि शॉर्टकट अपनाने की प्रवृत्ति से बचें। गाइड और कुंजी जैसी पुस्तकें केवल मार्गदर्शन के लिए होती हैं, उन्हें मुख्य आधार न बनाएं। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम की मूल पुस्तकें ही आपकी असली ताकत हैं। गहराई से पढ़ाई करें, हर टॉपिक को समझें और शिक्षक के मार्गदर्शन में अपने नोट्स तैयार करें। उन्होंने विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर बैठकर पढ़ाई की आदत डालने, ध्यान केंद्रित करने और समय प्रबंधन की आदतें विकसित करने पर जोर दिया।

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेका
आज फोकस में

हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी उत्साह से भाग लें : राज्यपाल डेका

गुडरू व्यपवर्तन नहर लाइनिंग एवं आर.सी.सी. चैनल निर्माण हेतु 3 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति
आज फोकस में

गुडरू व्यपवर्तन नहर लाइनिंग एवं आर.सी.सी. चैनल निर्माण हेतु 3 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति

अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति
आज फोकस में

अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण हेतु 64 करोड़ 75 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
आज फोकस में

जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होम-स्टे के विकास हेतु ईच्छुक आवेदकों से 7 अगस्त तक मंगाये गए आवेदन
आज फोकस में

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं होम-स्टे के विकास हेतु ईच्छुक आवेदकों से 7 अगस्त तक मंगाये गए आवेदन

भरारी में 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में पसरा मातम, एक सप्ताह से लापता चिन्मय का अब तक सुराग नहीं
आज फोकस में

भरारी में 13 वर्षीय बालक की रहस्यमयी गुमशुदगी से गांव में पसरा मातम, एक सप्ताह से लापता चिन्मय का अब तक सुराग नहीं

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp