
ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं को मिलेगा संगठन में विशेष स्थान : समीर बबला
रतनपुर:—-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण) द्वारा रविवार को संगठन सृजन अभियान के तहत सेक्टर एवं मंडल कमेटियों के गठन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक प्रभारी समीर अहमद बबला ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए ऊर्जावान, कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं को भी विशेष अवसर दिए जाएंगे।
🎤 समीर अहमद बबला ने कहा –
“हमारा उद्देश्य ऐसा संगठन खड़ा करना है जो विचार, सेवा और समर्पण के आधार पर काम करे। कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के साथ आगे लाया जाएगा और महिलाएं एवं युवा कांग्रेस की रीढ़ बनेंगे।”
बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यासीन खान ने बताया कि संगठन को बेहतर संचालन के लिए दो मंडल और चार सेक्टरों में बांटा जाएगा। यह नई संरचना संगठनात्मक मजबूती का मार्ग प्रशस्त करेगी।
🎤 यासीन खान बोले –
“संगठन को सुव्यवस्थित करने के लिए मंडल व सेक्टर स्तर पर मजबूत टीम तैयार की जाएगी जिससे कार्यकर्ताओं का सीधा जुड़ाव बना रहे और कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।”
शीतल जायसवाल ने संगठन में महिला भागीदारी को लेकर अपने विचार रखे।
🎤 शीतल जायसवाल का बयान –
“महिलाएं सिर्फ संख्या नहीं, संगठन की शक्ति हैं। उन्हें निर्णय लेने की भूमिका में लाना कांग्रेस की प्राथमिकता है। हम हर वार्ड, गांव और सेक्टर में सक्रिय महिला नेतृत्व तैयार करेंगे।”
बैठक में रवि परिहार, कृष्णा साहू, संतोष शाहू, गोवर्धन आमों, परीक्षित निर्मलकर, जशवंत जायसवाल, जगन्नाथ आमों, शैलेन्द्र राजपूत, जोगेंद्र राजपूत, महावीर साहू, राजेंद्र जायसवाल, मिथलेश दास मानिकपुरी, केवल दास मानिकपुरी, अगर दास मानिकपुरी, शिवशंकर कश्यप, दाऊ राम जायसवाल, भाऊ राम जायसवाल, हेम कुमार नेताम, संतोष विश्वकर्मा, सुनील पोर्टे, राम पैकरा, करण कश्यप, अर्जुन जायसवाल, मुकेश श्रीवास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जायसवाल ने किया और अंत में सभी ने संगठनात्मक एकता और मजबूती का संकल्प लिया।