
कोंडागांव :—मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की एक टीम निरिक्षण करने कोकोड़ी पहुंची।कोकोड़ी स्थित मक्का प्रोसेसिंग एथेनाल प्लांट से निकला वेस्ट किसानों के लिए आफत बन गया है कांग्रेसियों की टीम मौके खेत मे जाकर नुकसान हुए फसलों को देखा किसानों से रूबरू हुए। जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा किसानों ने बताया और हमने देखा वास्तव मे प्लांट का अपशिष्ट प्लांट से लगे खेतोँ मे जा रही है जिससे खेतोँ मे लगे धान की फ़सल को सीधे सीधे नुकसान पहुंच रहा है खेत मे लगा धान रोपा पूरा का पूरा मर चुका है वहीं खेत के भीतर लद्दी की तरह वेस्ट आकर बैठ गया है
जो की किसानों के लिए आफत है किसान अपने फ़सल को नुकसान होते देख सरकार से गुहार लगा रहें हैँ वहीं क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम का बेतुका बयान आना किसानों व क्षेत्रवासियों का अपमान है आदिवासियों का अपमान है कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और मांग करती है सरकार और स्थानीय प्रशासन किसानों की इस समस्या की ओर ध्यान दे और प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट के लिए स्थाई समाधान निकालें निकासी बनाया जाये ताकि किसानों को स्थानीय ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।स्थानीय लोगों को प्लांट से निकले बदबू से भी काफ़ी परेशानी हो रही है आस पास के किसान हों या राहगीर सभी मुंह नाक बंद किये बिना पार नहीं हो सकते ऐसी स्थिति है इस ओर भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।
किसानों को हो रही परेशानी के लिए प्रशासन अगर त्वरित एक्शन नहीं लेती तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा किसानों को न्याय मिलते तक हमारी लड़ाई जनहित मे जारी रहेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के निरिक्षण टीम मे जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, महामंत्री रितेश पटेल,मंडल अध्यक्ष,नंदू दीवान,जिला सचिव उमर मेमन मौजूद रहे।