
पोड़ी उपरोड़ा ग्राम पंचायत मातिन में कई वर्षों से आंगनवाड़ी भवन अधूरा है भवन पूर्ण होने से पहले जर्जर की स्थिति हो गई जिम्मेदार कौन?
नौनिहाल बच्चों के के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है शासन द्वारा इसी तरह के अधूरा भवन के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जिसके वजह से निर्माण एजेंसी और ठेकेदार अपने तौर तरीके से निर्माण को अधूरा छोड़कर कुंभ करणीय की तरह सो रहे हैं आपको बता दें यह यह आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से से अधूरा पड़ा हुआ है एक तरफ मूलभूत सुविधाओं सड़क बिजली पानी शिक्षा जैसी योजनाओं के बारे में बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ आंगनवाड़ी बाल वाटिका में जाने वाले नव निहाल बच्चों के लिए लोगों को आंदोलन व चक्का जाम होने में विवश होने की स्थिति में है अब देखना यह होगा कि मातिन के बच्चों के लिए नए भवन कब तक उपलब्ध हो पता है