
सीपत पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से लोहे का भुजाली लहराते को किया गया जप्त
सीपत थाना क्षेत्र,ग्राम जांजी बस स्टैण्ड के पास एक गौरव वर्मा नाम का व्यक्ति नशे की हालत में अपने हाथ में एक लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली लेकर लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही पर सूचना स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही पकड़ा गया जहां गौरव वर्मा पिता स्वण् कार्तिक वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जांजीए थाना सीपतए जिला बिलासपुर का जांजी बस स्टैण्ड के पास अपने हाथ में लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली को लहरा कर डराते धमकाते हुआ मिला जिसके कब्जे से लोहे का भुजाली जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सतपथी,सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक 11 प्रफुल सिंह का विशेष योगदान रहा।