रजक समाज के सम्माननीय सदस्य श्री हरीश चन्द्र रजक स्व: मोहन लाल रजक पुत्र आशीष रजक के पिताजी का आज दिनांक 29 अगस्त को सुबह 9:00 बजे आकास्मिक निधन हो गया है उनकी अंत्योष्टि यात्रा उनके निवास स्थान तारबहार बिलासपुर से कल दिनांक 30 अगस्त समय सुबह 11:00 दयालबंद मधुबन को प्रस्थान करेगी आपको बता दें कि श्री हरीश चंंन्द्र रजक गंगा रजक के भाई एवं अशोक रजक के मामा थे हरिश चंन्द्र रजक की मृत्यु की खबर बैसवारा रजक समाज बिलासपुर के सचिव विजय चौधरी के द्वारा दी गई
