मुख्यमंत्री साय जहां अधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त के निर्देश दे रहे हैं,वही पालक नाराज है शिक्षकों के कमी से

बरमकेला से सुवर्ण कुमार भोई की रिपोर्ट

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को स्कूलों के सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस तारतम्य में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए है।
जारी परिपत्र में कहा गया है कि 26 जून से नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 प्रारंभ हो चुका है। शिक्षा सत्र प्रारंभ से पहले ही छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश उपलब्ध करा दिया गया है। मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन प्रथम दिन से ही प्रारंभ कर दिया गया है। स्कूूल शिक्षा विभाग स्कूलों के लिए वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 01 जुलाई को 2024 को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विद्यालयों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि छात्र-छात्राओ को उच्च गुणवत्तायुक्त व परिणाम मूलक शिक्षा दी जाये एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूप से प्रदेश के स्कूलों में प्रभावी बनाया जाये। इसलिए यह अनिवार्य हो जाता है कि आप और आपके अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाये।

इन बिंदुओं पर करेंगे जांच : शाला निरीक्षण कलेण्डर जिला स्तर पर तैयार किया जाये, जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयकों से नियमित रूप से शालाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन संबंधित जिला कलेक्टर को उपलब्ध करायेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को भी निरीक्षण का दायित्व दिए जाएं, शाला निरीक्षण के दौरान अधिकारी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी चाहें तो किसी भी एक कक्षा में अध्यापन कर सकते हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान दोषी पाये गये कर्मचारियों-अधिकारियों के विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने कहा गया।

वहीं बरमकेला ब्लॉक के कई स्कूलों में एकल शिक्षक से परेशान पालक अभिभावक मजबूर है निजी स्कूलों की ओर रुख करने को।स्वामी आत्मानंद आत्मानंद हिंदी माध्यम हायर सेकेण्डरी विद्यालय डोंगरीपाली में कई संकाय में शिक्षक ही नहीं है तो चपरासी के न होने से छात्र छात्राएं घंटी बजाने और स्कूल की साफ सफाई करने को मजबूर है। विष्णुपाली प्राइमरी स्कूल में पिछले कई सालों से एकल शिक्षक से परेशान पालक अभिभावक अब आंदोलन की बात कर रहे है।सरकार और शिक्षा विभाग के इस प्रकार के व्यवस्था को देखते हुए विष्णुपाली प्राथमिक शाला चंदा इकट्ठा कर शिक्षक रखने की बात कर रहे है।स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षको की नियुक्ति के ऊपर मुख्यमंत्री कब संज्ञान में लेंगे लेकिन जनता शिक्षा व्यवस्था से बेहद खफा दिख रहे हैं शासन प्रशासन से।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129